आर्णी में लोगों को नसीब नहीं हो रहा पीने का पानी, तहसील कार्यालय में निकाला गागर मोर्चा

आर्णी में लोगों को नसीब नहीं हो रहा पीने का पानी, तहसील कार्यालय में निकाला गागर मोर्चा

Anita Peddulwar
Update: 2018-05-17 10:18 GMT
आर्णी में लोगों को नसीब नहीं हो रहा पीने का पानी, तहसील कार्यालय में निकाला गागर मोर्चा

डिजिटल डेस्क, आर्णी(यवतमाल)। पीने के पानी के लिए मोहताज हो रही जनता का सब्र टूट पड़ा और तहसील कार्यालय पर गागर मोर्चा निकालकर प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। उल्लेखनीय है कि आर्णी तहसील के आदिवासी बहुल सावली सर्कल के खडका, बारभाई, पालोदी, चिमटा ग्राम में विगत 3 माह से लोग भीषण जलसंकट से जूझ रहे हैं। ग्रामवासियों को 1-1 गागर पानी के लिये दर दर भटकना पड़ रहा है। प्रशासन तथा संबंधित विभाग के कार्यालयों में कई बार शिकायत करने व ज्ञापन देने के बावजूद कोई ध्यान न देने पर  सैकड़ों महिला- पुरुषों ने पूर्व मंत्री शिवाजीराव मोघे के नेतृत्व में गागर मोर्चा निकाला तथा तहसील कार्यालय पर धरना आंदोलन कर मटका फोड़कर अपना गुस्सा जताया। आंदोलनकर्ताओं ने पेयजल व्यवस्था न होने तक तहसील कार्यालय में ही रहने की व्यवस्था करने की मांग कर मंडल अधिकारी पी. एस. चव्हाण को ज्ञापन सौंपा और मांग पूरी न होने पर उग्र आँदोलन की चेतावनी दी।

तहसील कार्यालय पर मटके भी फोड़े
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से जल संकट से जूझ रहे  आर्णी तहसील के खडका ग्राम के सैकड़ों महिला पुरुषों ने गुरुवार की सुबह हाथों तथा सिर पर मिट्टी के मटके तथा गागर लेकर पूर्व मंत्री शिवाजीराव मोघे के नेतृत्व में आर्णी तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला।  पूर्व मंत्री शिवाजीराव मोघे के नेतृत्व में ग्राम के सरपंच कृष्णा कनाके उपसरपंच अंबिका वामन महल्ले, सदस्य अनुसया अक्कलवार, जनाबाई केराई, उज्ज्वला केराई, बेबी खडसे, मंगला मेश्राम, आर्णी के प्रथम नगराध्यक्ष अनिल आडे, बालासाहेब शिंदे, अहमद तंवर, चंद्रभान केराई, गणपत केराई, सुशील शिरपुरकर, संजय केराई, धोंडीबा मेश्राम, भिया कुडमेते. श्रीराम चव्हाण, सुभाष मगर, संदीप कांबले, वच्छला रायसिंग केराई, प्रमोद जाधव, मोहन पवार, प्रदीप वाकोडे, सुरेश महल्ले आदि सैकड़ों ग्रामवासी मोर्चे में शामिल होकर तहसील कार्यालय पहुंचे वहां पर शिवाजीराव मोघे ने अपने विचार रखे।  पश्चात मंडल अधिकारी पी .एस. चव्हाण को मांगों का ज्ञापन सौंपा।  मंडल अधिकारी ने ग्रामीणों को शीघ्र समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया गया।

Similar News