शराब दुकान का शटर बंद होते ही लोगों का हंगामा

शराब दुकान का शटर बंद होते ही लोगों का हंगामा

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-18 08:16 GMT
शराब दुकान का शटर बंद होते ही लोगों का हंगामा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महल किला रोड स्थित एक वाइन शॉप पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं। कई लोग बगैर मास्क पहने शराब खरीदने के लिए दुकान पर पहुंचे। दोपहर 3 बजे के बाद शराब खरीदारों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दुकान का शटर डाउन करने पर बाहर खड़े लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची। दुकान पर भारी भीड़ जुटने से परिसर के लोग भी दहशत में आ गए। इस दुकान से होम डिलिवरी के अलावा दुकान से भी शराब की बिक्री की गई। पुलिस की मौजूदगी में लोग इकट्ठा होते रहे, जब  पुलिस के जवान  वहां से चले गए, तो भीड़ दुकान के पास जमा हो गई। संचालक दुकान के भीतर था। शटर डाउन करने से भीड़ नाराज हो गई और हंगामा करने लगी। लोग तुरंत शराब देने की मांग कर रहे थे। जब माहौल शांत नहीं हुआ, तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आधा घंटे बाद पहुंची। भीड़ को शांत किया।  इसके बाद दुकान संचालक बाहर आया आैर शाम को दुकान बंद कर दी गई। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने सीधे दुकान से शराब बिक्री व लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगाई है। नियमों का पालन नहीं करने पर दुकान पर कार्रवाई करने की बात गाइडलाइन में है। 

5 लाख 70 हजार 500 रुपए का मिला राजस्व

 
राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने शराब पीने, रखने व परिहवन करने के लिए रविवार तक आैर 602 परमिट जारी करने की जानकारी दी।  इससे 5 लाख 70 हजार 500 रुपए का राजस्व विभाग को प्राप्त हुआ है। इसके पूर्व 359 परमिट जारी हुए थे, जिससे 4 लाख 90 हजार का राजस्व मिला था। जिले में 15 मई से शराब बिक्री जारी होने के साथ ही शराब पीने के लिए जरूरी परमिट बड़ी संख्या में जारी हो रहे हैं। शनिवार से रविवार तक आजीवन 567 व वार्षिक 35 परमिट जारी हुए। परमिट मांगने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को शहर में 83 वाइन शॉप, 49 बियर शॉपी से  शराब बिक्री हुई। ग्रामीण में 163 देसी शराब दुकान, 88 वाइन शॉप व 56 बियर शॉपी से शराब बिक्री हुई। 

जांच के बाद कार्रवाई

 दुकान का शटर खोलने की अनुमति नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना है। दुकान से शराब बेचना मना है। भीड़ जमा होने से कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है। पूरे मामले की जांच होगी आैर जरूरी कार्रवाई भी होगी। 

Tags:    

Similar News