सरकारी कर्मचारियों के लिए बढ़ी कोरोना बीमा कवच की अवधि

सरकारी कर्मचारियों के लिए बढ़ी कोरोना बीमा कवच की अवधि

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-14 12:45 GMT
सरकारी कर्मचारियों के लिए बढ़ी कोरोना बीमा कवच की अवधि

डिजिटल डेस्क, मुंबई।    प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारीसे जुड़ी सेवा के दौरान कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, पुलिस व अन्य सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपए का बीमा कवच लागू करने की अवधि को छह महीने यानी 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे कोविड से निपटने के कामों में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले मेडिकलकर्मी व सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख रुपए का सानुग्रह सहायता मिल सकेगा।

शुक्रवार को सरकार के वित्त विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार सरकारी कर्मचारियों के लिए बीमा का लाभ बीते 1 जनवरी से 30 जून तक के लिए लागू रहेगा। इससे पहले बाम्बे हाईकोर्ट में सहायक सेक्शन अधिकारी दिलीप सावंत ने 50 लाख रुपए के बीमा कवच के लाभ की अवधि बढ़ाने के लिए याचिका दायर की थी। जिस पर सरकार ने हाईकोर्ट को बताया था कि बीमा कवच के लाभ की अवधि को छह महीने के लिए बढ़ाने के बारे में दो सप्ताह के भीतर फैसला ले लिया जाएगा।  वहीं सरकार ने कहा है कि कोरोना महामारी से जुड़ी सेवा देने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपए की बीमा कवच लागू करने के लिए 29 मई 2020 को शासनादेश जारी किया गया था। जिसकी अवधि 30 सितंबर 2020 को खत्म हो गई थी। इसके बाद अक्टूबर महीने में नया शासनादेश जारी करके 31 दिसंबर 2020 तक 50 लाख रुपए के बीमा कवच को लागू किया था। इसके बाद बीमा कवर के लाभ के लिए आने वाले प्रस्तावों को वित्त विभाग की सहमति से विशेष प्रस्ताव के रूप में मंजूर किया जा रहा था। लेकिन कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 50 लाख रुपए के बीमा कवच को 30 जून 2021 तक के लिए लागू किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News