सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारियां संभलकर दी जाना चाहिए - डॉ. जामदार

सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारियां संभलकर दी जाना चाहिए - डॉ. जामदार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-11 12:58 GMT
सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारियां संभलकर दी जाना चाहिए - डॉ. जामदार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्विद्यालय के बी. एड. विभाग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध महिला चिकित्सक शिरीष जामदार ने कहा कि सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारियां देने में महिलाओं को काफी सावधान रहना चाहिए । महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुलपति  कपिल देव मिश्र एवं मुख्य वक्ता डॉक्टर श्रीमती शिरीष जामदार रहीं। कार्यक्रम में विश्विद्यालय की प्रोफेसर अलका नायक ,प्रोफेसर अंजना शर्मा,प्रोफेसर राजेश्वरी राणा,प्रोफेसर दिव्या चंसोरिया ,प्रोफेसर ममता राव, प्रोफेसर दिव्या बागची उपस्थित रहीं, साथ ही विभाग की सभी अध्यापिकाएँ ओर प्रथम एवं चतुर्थ सत्र के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

मुख्य वक्ता डॉ जामदार द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए सोशल मीडिया पर अपनी व्यतिगत जानकारियां देने में एक सीमा बनाए रखने पर बल दिया। स्वास्थ्य एवं सुंदरता के सम्बंध में डॉ जामदार ने कहा कि सुंदरता गुणों की होती है न कि शरीर की,ताकत भी अंतर्मन की होनी चाहिये, तभी महिलायें आज की विषम परिस्थितियों को अपने अनुकूल कर पायेगी। डॉ जामदार के वक्तव्य ने सभागार में ऊर्जा का संचार कर दिया। विशिष्ट अतिथि मिश्रजी ने महिलाओं की शक्ति को सवांरने ओर बढ़ाने मेें पुरुषों की भूमिका को अहम बताया ,आज महिलाओं को उनकी गरिमामय रूप प्रदान  करने के लिए पुरुषों को ही बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिये ये संदेश दिया।कार्यक्रम का संचालन प्रथम सत्र की छात्रा खुशबू जेठवा एवं शुक्रकान्त शुक्ला ने किया,आभार प्रदर्शन छात्र अमन द्वारा किया गया। विभाग की अध्यापिकाओं में डॉ निधि दरबारी,डॉ परिधि वर्मा ,डॉ दीप्ती जैन, डॉ रानी वैद्य,डॉ अमृषा देशमुख,कपिला शर्मा, रेखा श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा। अन्य महिला वक्ताओं ने भी महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा एवं उनके हितसंरक्षण के लिए जरूरी उपायों पर प्रकाश डालतें हुए आव्हान किया कि महिलाओं को बेहिचक आगे बढ़ते हुए हर क्षेत्र में अपना परचम लहरानाा चाहिए ।

 

 

Similar News