अवनि के बाद वन्य जीवों की मृत्यु की जांच के लिए गठित हो SIT, हाईकोर्ट में दायर याचिका    

अवनि के बाद वन्य जीवों की मृत्यु की जांच के लिए गठित हो SIT, हाईकोर्ट में दायर याचिका    

Tejinder Singh
Update: 2018-11-30 15:43 GMT
अवनि के बाद वन्य जीवों की मृत्यु की जांच के लिए गठित हो SIT, हाईकोर्ट में दायर याचिका    

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बाघिन अवनि की मौत के मद्देनजर महाराष्ट्र व गोवा में संरक्षित प्राणियों की पिछले दस सालों में हुई अप्राकृतिक मौत से जुड़े मामलों की जांच विशेष जांच दल (SIT) से कराए जाने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि SIT हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में काम करे। ताकि इन प्राणियों की मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके और प्राणियों की सुरक्षा को लेकर प्रभावी कदम उठाए जा सके।

सामाजिक कार्यकर्ता नितिन देशपांडे की ओर से दायर याचिका में मांग की गई है कि SIT को निश्चित समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट कोर्ट में जमा करने का निर्देश दिया जाए। मामले की जांच के लिए वन विभाग के अधिकारियों को SIT को पर्याप्त सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया जाए।  याचिका में दावा किया गया है वन्य जीव संरक्षण कानून में  शेर, बाघ व तेदुआ के संरक्षित प्राणियों की सूची में शामिल किया गया है। कानूनी रुप से इन प्राणियों के शिकार पर रोक है। लिहाजा सरकार को इन प्राणियों के सरंक्षण के लिए दिशा-निर्देश तय करने का भी निर्देश दिया जाए।

Similar News