23 सप्ताह के भ्रूण के गर्भपात की अनुमति के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

23 सप्ताह के भ्रूण के गर्भपात की अनुमति के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

Tejinder Singh
Update: 2018-06-01 14:23 GMT
23 सप्ताह के भ्रूण के गर्भपात की अनुमति के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर निवासी एक 20 वर्षीय युवती ने 23 सप्ताह के भ्रूण का गर्भपात की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में महिला ने सोनोग्राफी और MRI रिपोर्ट के आधार पर दावा किया है कि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे में कई शारिरिक विसंगतियां हैं, जिसका बच्चे के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ने की आशंका है, इसलिए उसे गर्भपात की इजाजत दी जाए।

युवती की याचिका पर गौर करने के बाद हाईकोर्ट ने 28 मई को जेजे अस्पताल को महिला की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। मेडिकल बोर्ड को अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट करने के लिए कहा गया है कि क्या महिला को गर्भपात की इजाजत देना उचित होगा।

जस्टिस नितिन सांब्रे व जस्टिस पीडी नाइक की बेंच के सामने सरकारी वकील ने कहा कि जेजे अस्पताल के अधीष्ठता ने युवती की जांच रिपोर्ट सौपने के लिए और समय की मांग की है। बेंच ने सरकारी वकील के आग्रह को स्वीकार करते हुए जेजे असप्ताल के मेडिकल बोर्ड को 4 जून को 11 बजे तक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। 
 

Similar News