पीजी एडमिशन : नागपुर यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई अवधि

पीजी एडमिशन : नागपुर यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई अवधि

Anita Peddulwar
Update: 2020-12-17 10:00 GMT
पीजी एडमिशन : नागपुर यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई अवधि

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अवधि बढ़ा दी गई है। 19 दिसंबर तक विद्यार्थी विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। पूर्व में 12 दिसंबर पंजीयन की आखिरी तारीख रखी गई थी। एमएससी, एमकॉम, एमकॉम प्रोफेशनल, एलएलएम, एमसीटी, मास्टर ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, एमसीएम, एमआईआरपीएम जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इस प्रवेश प्रक्रिया के तहत कुल 19131 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। सिर्फ 9116 विद्यार्थियों ने आवेदन पूरे किए थे। इस बार आवेदनों की संख्या में भारी कमी के चलते कॉलेजों में आधे से अधिक सीटें रिक्त रहने की नौबत थी। जिसके बाद नागपुर विवि ने पंजीयन की अवधि बढ़ाई है।

नया टाइमटेबल
नए टाइमटेबल के अनुसार 20  से 23 दिसंबर को विद्यार्थियों को आवेदन की त्रुटियां दूर करने का मौका दिया जाएगा। 25 दिसंबर शाम 5 बजे प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। 26 से 28 दिसंबर तक विद्यार्थियों की आपत्ति दर्ज की जाएगी। 29 को मेरिट लिस्ट जारी होगी। 30 और 31 को पहले कैप राउंड के लिए ऑप्शन भरे जा सकेंगे। 3 जनवरी को सीटें आवंटित होंगी।
 

Tags:    

Similar News