कोंकण में बनने वाले फार्मा पार्क में होगा एक हजार करोड़ का निवेश

कोंकण में बनने वाले फार्मा पार्क में होगा एक हजार करोड़ का निवेश

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-02 07:31 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  कोंकण के रायगढ़ जिले में देश का सबसे अद्यतन फार्मा पार्क बनाया जाएगा। प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने यह जानकारी दी। देसाई ने कहा कि केंद्र सरकार का देश में तीन जगहों पर फार्मा पार्क शुरू करने का प्रस्ताव  है। प्रत्येक फार्मा पार्क में एक हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। महाराष्ट्र में यह फार्मा पार्क रायगढ़ में शुरू करने का प्रयास है। देसाई ने लॉकडाउन के दौरान दवा निर्माताओं की समस्याओं को लेकर विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से वेबिनार के माध्यम से चर्चा की।

 देसाई ने कहा कि कोरोना संकट के बाद फार्मा क्षेत्र में सरकार क्रांतिकारी बदलाव करने जा रही है। दवा कंपनियों के सुझावों के अनुसार रायगढ़ में फार्मा पार्क बनाने की योजना है। रायगढ़ में सभी सुविधाओं से लैस फार्मा पार्क शुरू किया जा सकता है। इसमें कॉमन फैसिलिटी सेंटर, कॉमन अफ्यूलंट प्लांट, कॉमन टेस्टिंग सेंटर, कर्मचारी प्रशिक्षण केंद्र जैसी सुविधाएं होंगी। देसाई ने कहा कि फार्मा क्षेत्र से संबंधित निवेशक आगे आकर सुझाव दे सकते हैं। सरकार उनके सुझावों पर विचार करेगी। वेबिनार में सुप्रिया लाइफ सायन्स लिमिटेड के सतीश वाघ, इंडियन ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के दारा पटेल, महेश दोषी, योगिन मुजूमदार, दिनेश शहा, किशोर मसूरकर, अजित गुंजीकर आदि शामिल हुए।

Tags:    

Similar News