चुनाव के दौरान भीड़ इकट्‌ठा करने का फोटो  सोशल मीडिया पर वायरल

 चुनाव के दौरान भीड़ इकट्‌ठा करने का फोटो  सोशल मीडिया पर वायरल

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-08 08:40 GMT
 चुनाव के दौरान भीड़ इकट्‌ठा करने का फोटो  सोशल मीडिया पर वायरल

डिजिटल डेस्क, माजलगांव।  सोशल मीडिया पर पंढरपुर मंगलवेढा मतदार संघ के उपचुनाव के दौरान कोविड-19 की धज्जियां उड़ाने वाला फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंस , बिना मास्क सहित नियमों की धज्जियां उड़ानेवाले फोटो व्यापारियों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया ।   पूरे देश में इन दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जिससे लॉकडाउन की स्थिति बन गई है। महाराष्ट्र में तो स्थिति और बदतर होते जा रही है।  प्रशासन ने अत्यावश्यक सेवाओ को छोड़कर बाकी दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। जिस पर  माजलगांव के  व्यापारी रामराजे राजवण ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी दिखाते हुए पोस्ट पर कहा है कि कोरोना के चलते राज्य सरकार ने काफी जिलों में लाकडाऊन किया है किंतु पंढरपुर मंगलवेढा में उपचुनाव के दौरान भाजपा राकांपा के हजारों कार्यकर्ता जनसभा में इकट्‌ठा हुए हैं। चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंस सहित कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है।  व्यापारी विशाल देवकते ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए  लिखा है कि इन सभी के खिलाफ पुलिस प्रशासन तहसील प्रशासन तथा जिलाधिकारी द्वारा सख्त  कार्रवाई होनी चाहिए। सभी को समान न्याय मिलना चाहिए।  

Tags:    

Similar News