देवी के दर्शन करने मैहर जाते समय ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटी, 25 घायल

देवी के दर्शन करने मैहर जाते समय ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटी, 25 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-29 11:19 GMT
देवी के दर्शन करने मैहर जाते समय ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटी, 25 घायल

डिजिटल डेस्क, सतना। उचेहरा थाना के नौगवां से देवी दर्शन के लिए मैहर जा रहे एक ही परिवार के लोगों से भरी  ट्रेक्टर ट्रॉली मंगलवार सुबह करीब 10 बजे पुराने बैरियर के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे ट्रॉली में सवार सभी 25 लोग घायल हो गये। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को उचेहरा से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नौगवां निवासी हीरालाल साकेत के पुत्र  शखेंद्र की हाल ही में शादी हुई संपन्न हुई थी जिस पर नवदम्पति को कथा सुनवाने परिजन मैहर जा रहे थे। इस कार्य के लिए मुडिय़ापार-बिहटा निवासी रामदरश उर्फ मामा का ट्रेक्टर 1200 रुपए में किराए पर लिया था।

मालिक खुद ही ट्रेक्टर चला रहा था। ट्रॉली में महिलाओं, बच्चों समेत 25 लोग सवार थे। गांव से रवाना होकर जब लगभग 10 बजे ट्रेक्टर-ट्रॉली पुराने बैरियर के पास पहुंची तभी एक विछिप्त सामने आ गया जिसको बचाने के लिए चालक ने झटके से ब्रेक लगा दिए ,नतीजतन ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गयी। ट्रेक्टर ट्रॉली पलटते ही कुद लोग झिटककर सड़क पर जा गिरे तथा कुछ ट्रॉली के नीचे दब गए। ट्रॉली से गिरने के कारण सभी लागों को चोटें पहुंची हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर खबर देने के साथ ही ट्रॉली में दबे लोगों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा पहुंचाया ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद 7 गंभीर घायलों को सतना रेफर कर दिया गया।

ये लाए गए सतना
सड़क दुर्घटना में कंचन साकेत पिता फूलचंद 16 साल,रीनू साकेत पिता राम नरायण 18 साल,पूनम साकेत पिता गंगादीन 14 साल,उर्मिला साकेत पति शोभनाथ 35 साल,श्यामाबाई साकेत पति अच्छेलाल 36 साल, मुन्नीबाई साकेत पति लछमीदीन 35 साल और नंदिलाल साकेत पिता दसई प्रसाद 35 साल को उचेहरा से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। अन्य घायलों का उपचार उचेहरा में ही किया गया।

 

Similar News