एक ही दिन होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का दौरा- रात्रि विश्राम भी

एक ही दिन होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का दौरा- रात्रि विश्राम भी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-13 07:46 GMT
एक ही दिन होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का दौरा- रात्रि विश्राम भी

डिजिटल डेस्क, शहडोल। विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दलों के बड़े नेताओं के दौरा कार्यक्रम तय होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक ही दिन 16 नवंबर को शहडोल प्रवास पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जहां लालपुर हवाई पट्टी में आमसभा को संबोधित करेंगे, वहीं राहुल गांधी शहर में रोड शो करेंगे और रात्रि विश्राम भी करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा  के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सोमवार को शहडोल पहुंचे।  जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जमुई स्थित हेलिपैड से झा सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मण्डला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, सम्भाग की आठों विधानसभा सहित डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी, विधानसभा प्रभारी एवं सम्भाग के तीनों जिलों के भाजपा जिला अध्यक्ष शामिल हुये। वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह व दौरा प्रभारी रीवा जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने बताया कि राहुल गांधी 16 नवंबर को शाम 5 बजे हैलीकॉप्टर से जमुई में उतरने के बाद वहीं से रोड शो करेंगे। रास्ते में 15 स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम होगा। इसके बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। जिला प्रवक्ता हुसैन अली ने बताया कि एसपीजी की तैयारी रही तो रात के समय भी वे शहर भ्रमण करेंगे। दूसरे दिन 10.30 बजे उमरिया के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

कटनी-चिरिमिरी पैसेंजर रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन में 14 नवम्बर को आवश्यक रखरखाव के फलस्वरुप कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान बिलासपुर मंडल से चलने वाली कुछ सवारी गाडिय़ों को रद्द किया गया है जबकि कुछ के समय में बदलाव किया गया है। मण्डल कार्यालय बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार 14 नवम्बर को गाड़ी संख्या 68747 बिलासपुर-कटनी मेमू तथा 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू रद््द रहेगी। इसके अलावा 13 नवम्बर को गाड़ी संख्या 51605 कटनी मुरवारा-चिरमिरी पैसेंजर व 14 नवम्बर को गाड़ी संख्या 51606 चिरमिरी-कटनी मुरवारा पैसेंजर रदद रहेगी। इसके अलावा 14 नवम्बर को अंबिकापुर से छूटने वाली 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 1 घंटे देरी रवाना होगी। 14 नवम्बर को बिलासपुर से छूटने वाली 68740 बिलासपुर-पेंड्रा रोड मेमू 1 घंटे, पेंड्रा रोड से छूटने वाली 68739 पेंड्रा रोड-बिलासपुर मेमू 30 मिनट तथा चिरमिरी से छूटने वाली 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 1 घंटे 30 मिनट देरी रवाना होगी। ये ट्रेनें क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं। इनके रद्द रहने से यात्रियों को परेशानी होगी।

 

Similar News