मुनव्वर राणा की सेहत में सुधार, डाॅक्टरों ने दी खिचड़ी खाने की सलाह

मुनव्वर राणा की सेहत में सुधार, डाॅक्टरों ने दी खिचड़ी खाने की सलाह

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-05 15:25 GMT
मुनव्वर राणा की सेहत में सुधार, डाॅक्टरों ने दी खिचड़ी खाने की सलाह

टीम डिजिटल, लखनऊ. शायरी के चाहने वालों के लिए खुशखबरी ये है कि मशहूर शायर मुनव्वर राना की हालत में पहले से सुधार हुआ है। डॉक्टर ने उन्हें खिचड़ी खाने की सलाह दी है. राणा को हार्ट अटैक के बाद लखनऊ के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके पहले भी उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, तब उनका घुटना ट्रांसप्लांट हुआ था।

राणा के परिजनों ने बताया कि उन्हें काफी समय से फेफड़े में इंफेक्शन की समस्या थी. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें यहां के ही एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. हालत बिगड़ने पर उन्हें उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया था. राणा कुछ दिन पहले ही दिल्ली के एम्स से इलाज करा के लौटे थे. गौरतलब है कि जब पुरस्कार वापसी की होड़ मची थी, तब मुनव्वर राणा भी अवार्ड वापसी करने वालों में शामिल थे. उनके अवार्ड वापसी करने से भूचाल सा आ गया था.

 

मुनव्वर राणा की मशहूर शायरी


जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
मां दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है


ऐ अंधेरे देख तेरा मुंह काला हो गया
मां ने आंखें खोल दीं, घर में उजाला हो गया

रो रहे थे सब तो मैं भी फूटकर रो पड़ा
वरना मुझे बेटी की रुखसती अच्छी लगी

ये वे शेर हैं, जिनकी बुनियाद मजबूत हैं. इनकी मन:स्थिति पर सोचते हुए आप घंटों बिता सकते हैं. ये और ऐसे हजारों अशआर रायबरेली, लखनऊ और कोलकाता जैसे मिजाजी शहरों से तआल्लुक रखने वाले मुनव्वर राना की कलम से निकले हैं.

Similar News