लॉकडाउन में देसी-विदेशी शराब बेचने वालों को पुलिस ने दबोचा

लॉकडाउन में देसी-विदेशी शराब बेचने वालों को पुलिस ने दबोचा

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-08 06:42 GMT
लॉकडाउन में देसी-विदेशी शराब बेचने वालों को पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में लॉकडाउन के चलते शराब बंदी है। इसके बाद भी गिट्टीखदान, जरीपटका और यशोधरानगर में अवैध तरीके से शराब बेचने वाले 3 विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों से  देसी-विदेशी शराब व दोपहिया वाहन सहित करीब 43,500 रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी अरविंद बंडुजी माटे (34) साईनगर दाभा, गिट्टीखदान, गणेशलाल रामसुंदर साहू (60) बेझनबाग, जरीपटका  और जितेंद्र आनंद चवरे (30) यादवनगर स्वीपर कॉलोनी यशोधरानगर निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिट्टीखदान थाने के हवलदार मजहर पठान सहयोगियों के साथ 6 अप्रैल को गश्त कर रहे थे। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अरविंद माटे बिना लाइसेंस के अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस दस्ते ने आरोपी अरविंद माटे के घर पर छापेमारी की। पुलिस ने उसके घर से 42 बोतल विदेशी शराब सहित करीब 6 हजार रुपए का   माल जब्त किया। आरोपी के खिलाफ गिट्टीखदान थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।

दूसरी कार्रवाई : जरीपटका थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेझनबाग निवासी गणेशलाल साहू के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपी गणेशलाल साहू दोपहिया वाहन (एमएच 31 बीएस-1619) पर बियर की 48 बोतलें लेकर आ रहा था। जरीपटका पुलिस ने आरोपी गणेशलाल को 7 हजार रुपए की बियर व 30 हजार रुपए का दोपहिया वाहन सहित 37,200 रुपए के माल के साथ धरदबोचा। 

तीसरी कार्रवाई : तीसरी कार्रवाई यशोधरानगर पुलिस ने की। यशोधरानगर पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर यादव नगर, स्वीपर काॅलोनी, नाले के पास  यशोधरा नगर, नागपुर निवासी  जितेंद्र आनंद चवरे के घर पर छापेमारी कर बिना लाइसेंस के देसी शराब जब्त की। आरोपी के घर से 18 बोतल महुआ शराब व प्लास्टिक का ड्रम जब्त किया है। महुआ शराब बनाने के लिए रखी गई सामग्री को पुलिस ने नाले में फेंक दिया। यशोधरानगर के वरिष्ठ थानेदार अशोक मेश्राम के मार्गदर्शन में आरोपी के खिलाफ यशोधरानगर थाने में मामला दर्ज किया गया।
 

Tags:    

Similar News