बैन लगे सुगंधित तंबाकू की तस्करी करने वालों को पुलिस ने पकड़ा, 4.40 लाख का माल जब्त

बैन लगे सुगंधित तंबाकू की तस्करी करने वालों को पुलिस ने पकड़ा, 4.40 लाख का माल जब्त

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-09 08:00 GMT
बैन लगे सुगंधित तंबाकू की तस्करी करने वालों को पुलिस ने पकड़ा, 4.40 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सुगंधित तंबाकू पर राज्य सरकार की पाबंदी है। बावजूद तंबाकू की तस्करी हो रही है। गुरुवार को वाड़ी में डीबी दस्ते के प्रमुख साजिद अहमद ने करीब साढ़े चार लाख की सुगंधित तंबाकू सहित दो लोगों को धरदबोचा। आरोपी वाड़ी में गोडाउन से टाटा एस (एम.एच.-49-डी.-3686) गाड़ी में सुंगधित तंबाकू की खेप नागपुर ले जा रहे हैं, इस आशय की गुप्त सूचना मिलने पर डीबी के दस्ते ने नाका नं.-10 पर जैसे ही वाहन पहुंचा, उसे रोक लिया।

पकड़ी गई तंबाकू 880 किग्रा
जांच में प्रतिबंधित तंबाकू होने की पुष्टि होते ही गाड़ी चालक डिप्टी सिग्नल निवासी लखन साहू (28) व बसंत साहू को वाहन सहित वाड़ी पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पश्चात कार्रवाई की गई। अन्न व औषधि प्रशासन अधिकारी कार्यालय को सूचना दी गई। अधिकारी ललित सोयम वाड़ी पुलिस स्टेशन पहुंचे। जानकारी के अनुसार पकड़ी गई तंबाकू 880 किलो ग्राम है, जिसकी कीमत 4 लाख 40 हजार है।

वाहन सहित 8.40 लाख का माल
पुलिस ने  वाहन सहित कुल 8 लाख 40 हजार का जब्त किया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी। डीसीपी नुरुल हसन, पीआई प्रदीप सूर्यवंशी के मार्गदर्शन पीएसआई डीबी पथक साजिद अहमद, प्रमोद गिरि, संतोष उपाध्याय, ईश्वर, बंडू जाधव ने कार्रवाई को अंजाम दिया। अन्न सुरक्षा अधिकारी ललित सोयाम, अन्न सुरक्षा अधिकारी महेश चहांदे, नमूना सहायक अजित मोहोड़ ने खाद्य सुरक्षा कानून 2006 के तहत शिकायत दर्ज की है। 

माल के बारे में हमें नहीं मालूम, हमें तो गाड़ी की किस्त भरनी है, फाइनेंस वाले तंग करते हैं
पूछताछ में आरोपी साहू बंधु ने बताया कि, कोरोना के कारण करीब एक साल से काम-धंधा बंद है। गाड़ी की किस्त बाकी है। फाइनेंस वाले तंग करते हैं। गाड़ी खड़ी रहे, फिर भी किस्त तो भरना ही है, इसलिए हमने ऑर्डर स्वीकार किया, माल के बारे में हमें मालूम नहीं है। हमें किराये से मतलब।
 

Tags:    

Similar News