ड्राइजोन में बोरवेल करने पर पुलिस ने जब्त की मशीन

अमरावती ड्राइजोन में बोरवेल करने पर पुलिस ने जब्त की मशीन

Anita Peddulwar
Update: 2022-05-24 11:31 GMT
ड्राइजोन में बोरवेल करने पर पुलिस ने जब्त की मशीन

डिजिटल डेस्क, वरुड़(अमरावती)। वरुड़ तहसील में ड्राइजोन रहने से बोर करने वाली मशीन आैर ट्रक को परिसर में घूमने पर भी पाबंदी है। इसके बावजूद शासन आदेश की अनदेखी कर बोरवेल का काम शुरू रहने का पता चलने पर वरुड़ पुलिस ने रविवार की रात ढगा ग्राम पहुंचकर बोर मशीन जब्त कर ली।

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से शासन द्वारा इस ड्राइजोन में बोर करने पर पाबंदी लगाई है। इसके बावजूद शासन आदेश को नजरअंदाज कर रात के समय अवैध रूप से बोर का काम जारी था। कुछ नागरिकों द्वारा इस तरह की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को करने के बाद अधीक्षक ने वरुड़ के थानेदार को कार्रवाई के निर्देश दिए। आदेश मिलते ही थानेदार प्रदीप चौगांवकर के दल ने रविवार की रात तहसील के ढगा ग्राम पहुंचकर टी.एन.34-एल-6199 और टी.एन.34-एल-6099 क्रमांक के दोनों ट्रक जब्त कर लिए।जिले की वरुड़ और मोर्शी दोनों तहसील ड्राइजोन में आने से परिसर में बोर करने वाली मशीन आैर ट्रक को तहसील परिसर में घूमने पर भी जिलाधीश के आदेश पर पाबंदी लगाई गई है फिर भी बोर के काम अवैध रूप से जारी था। त्रस्त नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से की  शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

Tags:    

Similar News