हाईप्रोफाइल ठग प्रीति दास का भंडाफोड़ करने जुटी पुलिस

हाईप्रोफाइल ठग प्रीति दास का भंडाफोड़ करने जुटी पुलिस

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-12 05:53 GMT
हाईप्रोफाइल ठग प्रीति दास का भंडाफोड़ करने जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हाईप्रोफाइल ठग प्रीति दास की तलाश पुलिस कर रही है। प्रकरण दर्ज होते ही अब कई पुराने मामले उजागर होने लगे हैं। इस बीच गुरुवार को प्रीति के उच्च न्यायालय परिसर मंे पहुंचने की खबर मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।  सूत्रों के अनुसार प्रीति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक परिवार से  लाखों रुपए की वसूली करते साफ दिखाई दे रही है। मामला नौकरी लगाने के नाम पर वसूली से जुड़ा हुआ है। इस प्रकरण में पुलिस ने प्रीति के अलावा मकसूद शेख और हीरानंद ठाकुर को भी आरोपी बनाया गया था। प्रीति और उसके साथियों ने भंडारा के कटरे परिवार के बेटे संदीप और व्यास कुमार कटरे को एक्सिस बैंक में नौकरी दिलाने के लिए 22.75 लाख रुपए का चूना लगाया था। पीड़ितों ने घर बेचकर उसे पैसे दिए थे, लेकिन नौकरी नहीं मिली। इस मामले में भंडारा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। 

दोस्ती कर होटल व्यवसायी को बनाया शिकार 
प्रीति के कारनामों की लंबी फेहरिस्त है। सेंट्रल एवेन्यू का एक होटल व्यावसायी भी प्रीति का शिकार हो चुका है। दोस्ती की आड़ में प्रीति उसे धोखा देने लगी। इसकी भनक लगते ही व्यापारी ने उससे दूरी बना ली। सीताबर्डी थाने का एक प्रकरण भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पांचपावली थाने में दर्ज ब्लैकमेलिंग व फिरौती वसूलने के मामले में प्रीति को निचली अदालत से राहत नहीं मिलने पर अब प्रीति ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
 

Tags:    

Similar News