भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सतना दौरे को लेकर हवाई पट्टी से सभास्थल तक चाक-चौबंद सुरक्षा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सतना दौरे को लेकर हवाई पट्टी से सभास्थल तक चाक-चौबंद सुरक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-14 06:29 GMT
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सतना दौरे को लेकर हवाई पट्टी से सभास्थल तक चाक-चौबंद सुरक्षा
हाईलाइट
  • 4 सौ से ज्यादा जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमान
  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह का सतना दौरा
  • हवाई पट्टी से सभास्थल तक चाक-चौबंद सुरक्षा

डिजिटल डेस्क, सतना। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। हवाई पट्टी से लेकर सभा स्थल तक चौतरफा घेराबंदी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी की अगुवाई मेंं 4 सौ जवान तैनात किए जाएंगे। हालांकि पुलिस मुख्यालय को भेजे गए पत्र में इससे दोगुना फोर्स मांगा गया था परन्तु मैहर मेला व नवरात्रि में व्यस्त होने के चलते सिर्फ 110 महिला बल उपलब्ध कराया गया है। सहयोग के लिए होमगार्ड के जवानों को भी बुलाया गया है।

बुलेट प्रूफ कार आई
जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा के लिए जारी किए गए निर्देशों के तहत जबलपुर से बुलेट प्रूफ फार्चूनर गाड़ी शनिवार शाम को ही सतना पहुंच गई, जबकि जैमर वाहन के लिए भेजे गए पत्र पर मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं रीवा और जबलपुर से बम निरोधक दस्ते की 2 टीमें भी रविवार सुबह तक आ जाएंगी। इनके साथ जिला मुख्यालय का डाग स्क्वाड पूरे क्षेत्र की सघन सर्चिंग करेगा। 

ये रहेंगे तैनात
सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी एएसपी गौतम सोलंकी होंगे, जिनके साथ सीएसपी वीडी पांडेय, हेडक्वार्टर डीएसपी किरण किरो, नागौद एसडीओपी हेमंत शर्मा, चित्रकूट एसडीओपी प्रेमलाल मेहरा, यातायात थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी के साथ 12 इंस्पेक्टर, 125 की महिला बल समेत 4 सौ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के लिए मैहर मेला में डयूटी कर रहे 75 पुरूष व 25 महिला पुलिस कर्मियों को सोमवार सुबह सतना बुला लिया जाएगा। रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा ने एसपी संतोष सिंह गौर व एएसपी के साथ तैयारियों पर चर्चा करने के बाद अंतिम रूप देने के निर्देश सुबेदार रामदेवी राय को दिए हैं।

Similar News