मरघटाई में लग रहे थे दांव, 15 जुआरी गिरफ्तार, नगदी भी की बरामद

मरघटाई में लग रहे थे दांव, 15 जुआरी गिरफ्तार, नगदी भी की बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-03 14:51 GMT
मरघटाई में लग रहे थे दांव, 15 जुआरी गिरफ्तार, नगदी भी की बरामद

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सरकारी कुआं मरघटाई में जुआरी हार और जीत के दांव लगा रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, तो वहां हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। जुआरी यहां-वहां भागते नजर आए। पुलिस ने 15 जुआरी व नगदी बरामद की है।
घेराबंदी कर पकड़ा जुआरियों को-
क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना घमापुर अन्तर्गत सरकारी कुआ मरघटाई में 15-20 जुआरी ताश पत्तों पर रूपयें के हार और जीत का दांवं लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुये दबिश दी गयी। इस दौरान जुआ खेलते हुये रंगे हाथ अजय कोरी , आशीष यादव, निशांत पाण्डे, रामकुमार यादव, आकाश ठाकुर, रामसिंह ठाकुर, अंकित चौहान, राजकुमार सचदेवा, रिंकू अहिरवार, सन्नी कोरी, शैलेन्द्र यादव, पवन गुप्ता, पंकज उर्फ रिंकू यादव सभी निवासी सरकारी कुआ मरघटाई एवं सुरेन्द्र गुप्ता निवासी करियापाथर , शौकीलाल साहू निवासी प्रेमसागर को पकडा गया, फड़ एवं पास से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 29 हजार रुपए  जप्त करते हुये सभी जुआरियों के विरूद्ध थाना घमापुर में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
8 जुआरी गिरफ्तार 11 हजार 350 रुपए
थाना प्रभारी अधारताल अनिल गुप्ता ने बताया कि  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मिल्क स्कीम स्कूल की बांउड्री के पास 7-8 जुंआडी ताश पत्तों पर रुपए
का हार जीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर उप निरीक्षक एम.एल. बिहुनिया, पीएसआई दिलीप मिश्रा, प्रधान आरक्षक दीपक, आरक्षक मयंक, मनोज पाण्डे, दीपक के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुये जुआ खेल रहे सुभाष मण्डल, लालू रजक, राकेश केवट, सभी निवासी दुर्गा चौक संजय नगर , प्रदेश सिंह निवासी कंचनपुर, नेपाल सिंह निवासी निर्भय नगर, केशव विश्वकर्मा निवासी ंसंजय नगर विमल पटेल, निवासी शंकर चौक , सुरेश पटेल निवासी पावर हाउस संजय नगर को रंगे हाथ पकड़ा गया कब्जे एवं फड से नगद 11 हजार 350 रूपये, ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये सभी जुआरियों के द्वारा धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

Similar News