टैक्सी वाले से एंटीलिया का पता पूछने वालों तक पहुंची पुलिस 

मुंबई घूमने आए थे, इस लिए देखना चाहते थे मुकेश अंबानी की घर  टैक्सी वाले से एंटीलिया का पता पूछने वालों तक पहुंची पुलिस 

Anita Peddulwar
Update: 2021-11-09 13:37 GMT
 टैक्सी वाले से एंटीलिया का पता पूछने वालों तक पहुंची पुलिस 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया का पता पूछने वाले संदिग्धों को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। छानबीन में पता चला है कि वे मुंबई घूमने आए थे और उत्सुकतावश एंटीलिया देखना चाहते थे। एक टैक्सी ड्राइवर ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर कहा था कि दो लोगों ने उससे मुकेश अंबानी के घर का रास्ता पूछा था। संदिग्ध दिख रहे इन लोगों के पास बैग भी था।   इस सूचना के बाद एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी साथ ही पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी थी। जिस गाड़ी पर संदिग्ध सवार थे पुलिस ने उस वैगन आर गाड़ी को नई मुंबई में खोज निकाला।

साथ ही वाशी के रहने वाले सुरेश पटेल नाम के गाड़ी के ड्राइवर तक भी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि जो पर्यटक उसकी गाड़ी में बैठा था वह उत्सुकतावश एंटीलिया को देखना चाहता था इसीलिए उसने टैक्सी ड्राइवर से वहां जाने का रास्ता पूछा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है।    उद्योगपति मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दक्षिण मुंबई के कंबाला हिल इलाके में स्थित है। इससे पहले एंटीलिया के बाहर एक जिलेटिन की छड़े लदी स्कॉर्पियों बरामद की गई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस के ही एक तत्कालीन अधिकारी सचिन वाझे को गिरफ्तार किया गया था। वाझे पर गाड़ी के मालिक मनसुख हिरन की हत्या का भी आरोप है। इसी के मद्देनजर टैक्सी ड्राइवर से मिली सूचना को पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया और संदिग्धों तक पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। एंटीलिया दुनिया के मंहगे घरों में से एक है।   

Tags:    

Similar News