अपर वर्धा बांध के टापू पर छापा मारकर पुलिस ने जब्त की शराब

कार्रवाई अपर वर्धा बांध के टापू पर छापा मारकर पुलिस ने जब्त की शराब

Anita Peddulwar
Update: 2022-01-13 07:51 GMT
अपर वर्धा बांध के टापू पर छापा मारकर पुलिस ने जब्त की शराब

डिजिटल डेस्क, वरुड (अमरावती)।  मोर्शी के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के दल ने मिली जानकारी के आधार पर तहसील के अपर वर्धा बांध के टापू सहित तीन स्थानों पर छापे मारकर गावठी व देशी शराब सहित कुल 81 हजार 100 रुपए का माल जब्त कर तीन आरोिपयों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मोर्शी के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग कार्यालय के दुय्यम निरीक्षक आर. के. तायकर, सहायक निरीक्ष रवि राऊतकर को बुधवार मिली जानकारी के आधार पर इत्तमपुर शिवार के अपर वर्धा बांध के बेट पर छापा मारकर युवराज चोखाराम बायमोरे (43) के कब्जे के हाथभट्टी की 280 लीटर गावरानी शराब, 1 हजार लीटर मोहाफुल का रसायन सहित कुल 28 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया गया। इसी तरह लोणी के अतुल बाबाराव खंडाले के कब्जे से 280 लीटर गावरानी शराब व पेट मांगरुली गांव में छापा मारकर जीतु रामराव भगत के कब्जे से 13 बक्से देशी शराब सहित कुल 39 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। तीनों स्थानों पर मारे गए छापे में कुल 81 हजार 100 रुपए का माल जब्त किया गया है। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News