सर्विस सेंटर से कार चुराकर भाग रहा था, नाकाबंदी कर पुलिस ने पकड़ा

सर्विस सेंटर से कार चुराकर भाग रहा था, नाकाबंदी कर पुलिस ने पकड़ा

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-08 07:11 GMT
सर्विस सेंटर से कार चुराकर भाग रहा था, नाकाबंदी कर पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गजानननगर वर्धा रोड निवासी राजेश जैस्वाल की 3 मार्च को करीब 10 लाख 80 हजार रुपए की कार चोरी हो गई थी।  इस कार को चुराकर भागे आरोपी संदेश सिद्दार्थ भोयर (32) शताब्दीनगर चौक निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गोंदिया  के डुग्गीपार थानांतर्गत नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया। डुग्गीपार पुलिस ने तेज रफ्तार से आ रही बिना नंबर प्लेट की कार देखने के बाद उसे रोका। कार चालक से दस्तावेज मांगने पर टालमटोल जबाब देने लगा। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने नागपुर के सर्विस सेंटर से चुराने की बात बताई। डुग्गीपार पुलिस को पता चला कि आरोपी संदेश बोरकर ने प्रतापनगर थाना क्षेत्र से सर्विस सेंटर से कार चुराकर भागा है। वह कार से नागपुर के शताब्दीनगर चौक में तैनात यातायात पुलिस सिपाही नितीन वरठी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर जख्मी हो गया है। नितीन का निजी अस्पताल में उपचार शुरू है। 

अजनी पुलिस ने बनाए थे दो दस्ते 
यातायात सिपाही वरठी को टक्कर मारकर फरार हुआ कार चालक की तलाश के लिए दो दस्ते बनाए गए थे। एक दस्ते को सफेद रंग की कार को खोजने के लिए सीसीटीवी कैमरे पर नजर रखने और दूसरे दस्ते को आरोपी के बारे में पता चल जाने पर उसके मोबाइल का लोकेशन पता कर उसकी तलाश करने के लिए लगाया गया था। आरोपी बेहद शातिर था। उसने सर्विस सेंटर से कार लेकर फरार होने के बाद आगे और पीछे के नंबर प्लेट तोड़ दी थी, जिससे शहर में उसकी धरपकड़ न हो सके। अजनी थाने का एक दस्ता आरोपी संदेश बोरकर को गोंदिया से जाकर गिरफ्तार किया। आरोपी पर चोरी व छेड़छाड़ के मामले पहले से दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News