रेत तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा , चार डंपर पकड़े 

रेत तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा , चार डंपर पकड़े 

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-20 09:29 GMT
रेत तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा , चार डंपर पकड़े 

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  रेत तस्करों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसते हुए नाकाबंदी कर कामठी रोड स्थित उप्पलवाड़ी में रेत से भरे चार डंपर पकड़े हैं। इन वाहनों के चालक और क्लीनर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर राजस्व विभाग को मामला सौंपा गया है।  पुलिस के अनुसार अारोपी चालक और क्लीनर राजेश शिंगनजोड़े (40), प्रवीण संतापे (33), कृष्णा सानवाने (33) और महादेव डोंगरवार (29) है। ये लोग भंडारा जिले के तुमसर तहसील के निवासी हैं।

जोन क्र.-5 के उपायुक्त निलोत्पल को गुप्त जानकारी मिली थी कि, भंडारा और तुमसर से रेत से भरे डंपर गुरुवार और शुक्रवार की रात नागपुर आने वाले  हैं। पुलिस ने कामठी रोड स्थित उप्पलवाड़ी में नाकाबंदी कर डंपर क्र.-एम.एच.-36-ए.ए.-6000, एम.एच.-36-ए.ए.-2628, एम.एच.-36-ए.ए.-1518 और एम.एच.-40-बी.एल.-7478 को पकड़ा। तलाशी में सभी चार डंपरों में क्षमता से अधिक रेत भरी हुई पाई गई। इसके दस्तावेजों के बारे में भी पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं िमला। रॉयल्टी चोरी कर रेत लाई जा रही थी, िजससे उक्त लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच राजस्व विभाग को सौंपी गई है। वाहनों समेत लाखों रुपए का माल जब्त िकया गया है।

Tags:    

Similar News