पुलिसकर्मी मुले की स्वाइन फ्लू से मौत, आयुक्त-उपायुक्त ने परिवार को बंधाया ढांढस

पुलिसकर्मी मुले की स्वाइन फ्लू से मौत, आयुक्त-उपायुक्त ने परिवार को बंधाया ढांढस

Tejinder Singh
Update: 2018-10-21 11:14 GMT
पुलिसकर्मी मुले की स्वाइन फ्लू से मौत, आयुक्त-उपायुक्त ने परिवार को बंधाया ढांढस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नंदनवन थाने के हवलदार विष्णु दौलतराव मुले की शनिवार को स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो गई। उनका एक निजी अस्पताल में उपचार शुरू था, जहां उनकी मौत मृत्यु हुई। विष्णु का अंतिम संस्कार गंगाबाई दहनघाट पर किया गया। दो दिन पहले ही नंदनवन थाने के एक कर्मचारी राजेश बिजवे की ह्दयाघात से मौत हो गई थी। नंदनवन थाने के जवान के मौत की यह दूसरी घटना है। हवलदार विष्णु दौलतराव मुले  (49), साईंबाबा नगर, खरबी रोड निवासी का करीब 18 दिन से लकड़गंज के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।

शनिवार को सुबह करीब 10.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। विष्णु मुले की मौत की खबर मिलते ही शहर पुलिस आयुक्त डा. भूषणकुमार उपाध्याय और पुलिस उपायुक्त नीलेश भरणे ने उनके निवास पर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। मुले के परिवार में पत्नी, बेटा यशकुमार और बेटी आंचल है। उनके दो भाई हैं। दोनों भाई भी शहर पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।

Similar News