छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिसकर्मी शहीद

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिसकर्मी शहीद

IANS News
Update: 2020-05-09 07:00 GMT
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिसकर्मी शहीद

डिजिटल डेस्क, रायपुर, 9 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सुदूर इलाके में नक्सलियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया।  पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों ने बताया कि माओवादी ठिकाने पर शुक्रवार देर रात छापेमारी के बाद परधौनी गांव में हुई मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी सहित चार नक्सलियों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा, राज्य की राजधानी से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित मदनवारा पुलिस स्टेशन के प्रभारी श्याम किशोर शर्मा कार्रवाई के दौरान शहीद हो गए हैं। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 27 बटालियन और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो महिला सहित चार नक्सली मारे गए हैं, जिनके पास से एक एके-47 और एक एसएलआर सहित चार राइफल्स बरामद की गई हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस अधिकारी की मौत पर शोक प्रकट किया है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली खूंखार थे, जिन पर 1 लाख रुपये और उससे अधिक का इनाम था।

 

Tags:    

Similar News