बच्चों को दिया जा रहा था घटिया पोषण आहार

वरिष्ठोंं से शिकायत बच्चों को दिया जा रहा था घटिया पोषण आहार

Anita Peddulwar
Update: 2022-09-24 13:32 GMT
बच्चों को दिया जा रहा था घटिया पोषण आहार

डिजिटल डेस्क, नाचणगांव (वर्धा)। स्थानीय यशवंत हाईस्कूल में छात्रों को घटिया दर्जे का शालेय पोषाहार वितरित किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही शिवसेना के पदाधिकारियों ने स्कूल में दस्तक देकर घटिया दर्जे के पोषण आहार का वितरण बंद कराया। स्थानीय यशवंत हाईस्कूल में दो दिन से घटिया भोजन दिये जाने की जानकारी अभिभावकों ने शिवसेना के सतीश बोरसे पाटील व कैकाडी  को दी थी। शिवसेना के शिष्टमंडल ने स्कूल में भेंट देकर अनाज की जांच की। इस दरम्यान मूंग व चने की दाल घटिया दर्जे की पाई गई।  इसी के साथ घटिया दर्जे की खिचड़ी बांटी जा रही थी। जिसे बंद कराया गया।  आगे शिकायत आने पर वरिष्ठों से शिकायत करने और शिवसेना की ओर से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी सतीश बोरसे ने स्कूल प्रशासन को दी है। दरम्यान केंद्र प्रमुख अमोल नागरगोजे ने स्कूल को भेंट दी। खिचड़ी पकाने के लिए इस्तेमाल की जानेवाली दाल सही तरीके से स्वच्छ करने की सूचना दी। 


 

Tags:    

Similar News