जिप स्कूलों में रिक्त हैं पद, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

जिप स्कूलों में रिक्त हैं पद, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-15 09:38 GMT
जिप स्कूलों में रिक्त हैं पद, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों से लेकर मुख्याध्यापक व अनेक महत्वपूर्ण पद लंबे समय से रिक्त हैं। कोरोना संक्रमण के बाद करीब 10 माह तक बंद स्कूलों में अब रौनक लौटने लगी है। रिक्त पदों के कारण दोबारा शैक्षणिक गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिले में फिलहाल केंद्र प्रमुखों के 136 में से 104 पद रिक्त हैं। वहीं शिक्षा विस्तार अधिकारियों के 54 पदों में से 38 रिक्त हैं। इसी तरह उच्च श्रेणी मुख्याध्यापक के 38, भाषा विषय शिक्षकांे के 76, विज्ञान शिक्षक के 10 और समाजशास्त्र विषय के 9 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति नागपुर की ओर से हाल ही में मुख्याधिकारी योगेश कुंभेजकर को ज्ञापन सौंपकर इन पदों पर नियुक्ति करने की मांग की है। 

संगठन के अनुसार विषय शिक्षक की नियुक्ति फरवरी 2018 के बाद से नहीं हुई है। जिससे स्कूलों में रिक्त पद बढ़ते ही जा रहे हैं। दूसरी ओर उच्च श्रेणी मुख्याध्यापकों के पद बड़ी संख्या में रिक्त हैं। केंद्र प्रमुख व शिक्षा विस्तार अधिकारियों के पदों पर  पिछले 11 वर्ष से कोई पदोन्नति नहीं हुई है। इसका पूरे सिस्टम पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।  संगठन जिलाध्यक्ष लीलाधर ठाकरे, महासचिव अनिल नासरे, दिनकर उरकांदे, विलास कालमेघ, मीनल देवरणकर, राजू बोकडे, सुरेश श्रीखंडे व अन्य सदस्यों ने जल्द से जल्द ये रिक्त पदभरने की मांग की है। 

Tags:    

Similar News