सीबीएसई स्कूलों में अब हो रहे प्रैक्टिकल, बोर्ड एग्जाम रद्द होने के बाद बुला रहे स्कूल

सीबीएसई स्कूलों में अब हो रहे प्रैक्टिकल, बोर्ड एग्जाम रद्द होने के बाद बुला रहे स्कूल

Anita Peddulwar
Update: 2021-06-04 11:08 GMT
सीबीएसई स्कूलों में अब हो रहे प्रैक्टिकल, बोर्ड एग्जाम रद्द होने के बाद बुला रहे स्कूल

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द की गई है, लेकिन विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के प्रैक्टिल लेने के आदेश सीबीएसई ने जारी किए हैं, जिसके चलते शहर के स्कूलों ने भी विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल बुलाना शुरू कर दिया है। ये प्रैक्टिकल बीते अप्रैल-मई में ही लिए जाने थे। 

सीबीएसई पुणे विभाग ने आदेश जारी करके नागपुर समेत अपने अधिकार के सभी स्कूलों को आदेश दिए थे कि वे 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए उन्हें स्कूल बुलाएं और उनके अंक अपलोड़ करें। इसका पालन करते हुए शहर के सीबीएसई स्कूलों ने विद्यार्थियों को नोटिस जारी कर स्कूल बुलाया भी था, लेकिन उस वक्त नागपुर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों ने हाथ खड़े कर दिए थे। इसी कारण करीब 50 प्रतिशत विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल बाकी रह गए थे। अब कोरोना मरीज कम हो रहे हैं, तो स्कूलों में दाेबारा प्रैक्टिकल शुरू हुए हैं।

Tags:    

Similar News