कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-05 04:44 GMT
कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कोलारस उप जेल में चाय पीने के बाद जेल में बंद ओमकार जाटव की मौत होने पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में कोलारस उपजेल के अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि 31 जुलाई को शराब के नशे में ओमकार जाटव ने अपने घर पर हंगामा किया था। इस पर पुलिस ने उसे धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम के सामने पेश कर जेल भेज दिया था। जहां सुबह चाय पीने के बाद उसकी मौत हो गई। इसके अलावा जिला बड़वानी की सेधंवा उप जेल में दुष्कर्म के विचाराधीन आरोपी 26 वर्षीय रतिलाल ने गुरुवार को उपजेल के शौचालय में गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस घटना पर भी मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए सेंधवा उप जेल के अधीक्षक एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सेंधवा की जांच रिपोर्ट मंगाई है। इसके अलावा आयोग ने छतरपुर जिला अस्पताल में नर्सों की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो जाने की घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छतरपुर से प्रतिवेदन तलब किया है। 

Similar News