प्रीविलेज कमेटी 25 जून को फिर अमरावती में

जांच प्रीविलेज कमेटी 25 जून को फिर अमरावती में

Anita Peddulwar
Update: 2022-06-20 12:04 GMT
प्रीविलेज कमेटी 25 जून को फिर अमरावती में

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पिछले दिनों गाडगेनगर पुलिस थाने में एक प्रेमीयुगल के खिलाफ दर्ज शिकायत के सिलसिले में गाडगेनगर थाने में गए एक अधिवक्ता पर पुलिस द्वारा सरकारी काम में बाधा निर्माण करने बाबत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद हथकड़ी लगाकर न्यायालय में पेश करने के मामले में जांच के लिए महाराष्ट्र व गोवा बार काउंसिल द्वारा गठित प्रीविलेज कमेटी की तीन सदस्यीय टीम शनिवार 25 जून को फिर अमरावती दौरे पर आ रही है।  इस तीन सदस्यीय कमेटी में अमरावती के एड. अनिल विश्वकर्मा के साथ ही यवतमाल के अधिवक्ता आशीष देशमुख व नागपुर के अधिवक्ता आसिफ कुरैशी का समावेश है।

टीम ने इससे पहले अमरावती का दौरा किया था। उस समय पुलिस द्वारा नामजद किए गए अधिवक्ता अंकुश तागडे समेत जिस प्रेमीयुगल के मामले में अधिवक्ता तागडे गाडगेनगर थाने में गए थे उन दोनों का बयान दर्ज किया था। उस समय कमेटी ने गाडगेनगर के थानेदार को भी नोटिस देकर कमेटी के सामने बयान दर्ज करने के लिए पेश होने के िनर्देश दिए थे, लेकिन अधिकारियों की अनुमति नहीं मिलने से पीआई आसाराम चोरमले बयान देने नहीं पहुंचे। अब 25 जून को फिर यह दल अमरावती आ रहा है।  25 जून को अधिवक्ता तागडे अपने जिस भाई के कहने पर प्रेमीयुगल का वकीलपत्र लेकर थाने में पहुंचे उनका बयान दर्ज करेगी और इस घटना के बाद जिला वकील संघ द्वारा चार दिवसीय कामबंद आंदोलन की घोषणा करनेवाले अमरावती जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. शोएब खान का बयान दर्ज करेंगी। 25 जून को सुबह 11 बजे  यह दल शासकीय विश्रामभवन में पहुंच जाएगा। यह जानकारी अमरावती जिला वकील संघ ने दी है। 
 

Tags:    

Similar News