रोजाना ईंधन रेट बदलने का विरोध, 28 को 'नो पर्चेज डे'

रोजाना ईंधन रेट बदलने का विरोध, 28 को 'नो पर्चेज डे'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-24 14:56 GMT
रोजाना ईंधन रेट बदलने का विरोध, 28 को 'नो पर्चेज डे'

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, भोपाल। देश भर में अब हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बदलने लगे हैं और इस बदलाव से परेशानी भी शुरु हो गई है। पेट्रोल पम्पों पर डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगने से उपभोक्ताओं को सही रेट पता नहीं चलने के कारण पम्पों पर विवाद की स्थिति बन रही है, तो पेट्रोल पम्प डीलर और ट्रांसपोर्टर भी परेशान हैं। इसी के चलते पेट्रोल पम्प डीलर्स अब विरोध स्वरूप 28 जून को पेट्रोल और डीजल नहीं खरीदने का फैसला लिया है।

दरअसल अब एक दिन में रात 12 से सुबह 6 तक पेट्रोल -डीजल के अलग-अलग रेट रहते हैं। इसके साथ ही दूरी के हिसाब से भी रेट में बदलाव होने से ग्राहक भी लडऩे लगा है। ऐसे में वाहन चालकों को बिल तो अलग-अलग रेट के मिलेंगे, लेकिन इन पर तारीख एक ही रहेगी। लिहाजा ट्रांसपोर्टर्स, व्यापारियों और पेट्रोल पंप मालिकों को अलग -अलग हिसाब रखना पड़ रहा है।
काली पट्टी बांधकर काम-मप्र पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के मुताबिक हम सरकार के निर्णय का विरोध करते हैं और सभी डीलर 28 जून को नो परचेस के तहत डिपों से माल नहीं लेंगे और विरोध स्वरूप पम्पों पर काम करने वाले काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

Similar News