सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग

नुकसान सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग

Anita Peddulwar
Update: 2021-11-11 08:45 GMT
सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग

डिजिटल डेस्क, पुलगांव (वर्धा)। देवली तहसील के पिपरी (खराबे) गांव निवासी दिनेश नारायण पंधरे के घर के गैस सिलेंडर में लिकेज होने से अचानक घर में आग लग गयी। दिनेश पंधरे के घर में आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामवासियों ने सहयोग की भावना से पानी मारकर आग को बुझाने का प्रयास किया। इस समय गैस सिलेंडर लीक होने से बार-बार आग भड़क रही थी। आग की लपटों के कारण दिनेश पंधरे के घर के पास बांधकर रखी दो बकरियां झुलस गयी। आग में दिनेश पंधरे के घर में रखी जीवनावश्यक सामग्री तथा 15 ग्राम वजन के सोने के गहने व  40 हजार रुपए नकद राशि जल जाने से बहुत नुकसान हुआ। दौरान गांव के पुलिस पटेल सागर खुंडे ने तत्काल पुलगांव के सीएडी कैम्प के अधिकारियों को फोन कर अग्निशमन दल को बुलाया।  साथ ही पुलगांव पुलिस थाना के थानेदार शैलेश शेलके को इस घटना की जानकारी दी। इस घटना में मात्र कोई जीवित हानि नही हुई। ग्रामवासियों ने किया सहकार्य व सीएडी कॅम्प के अग्रिशमन दल के प्रयासो से आग को नियंत्रित किया गया।


 

Tags:    

Similar News