पंजाब: मोहाली के डेरा बस्सी में ढही बिल्डिंग, तीन लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी NDRF की टीम

पंजाब: मोहाली के डेरा बस्सी में ढही बिल्डिंग, तीन लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी NDRF की टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-24 08:16 GMT
पंजाब: मोहाली के डेरा बस्सी में ढही बिल्डिंग, तीन लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी NDRF की टीम

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में मोहाली जिले के डेरा बस्सी (Dera Bassi) शहर में गुरुवार को एक बिल्डिंग ढह गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन मकान की कंक्रीट की छत ढहने से यह हादसा हुआ। बचाव दल ने तीन शव बरामद किए हैं। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

महाराष्ट्र: भिवंडी बिल्डिंग हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भिवंडी बिल्डिंग हादसे में 41 लोगों की मौत
गौरतलब है कि, सोमवार को महाराष्ट्र के भिवंडी में एक तीन मंजिला इमारत के ढहने से बड़ा हादसा हो गया था। जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई। ठाणे के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत सोमवार तड़के 3 बजे गिर गई थी, जिसके बाद गुरुवार सुबह तक लगातार घटना स्थल पर राहत और बचाव का काम चला। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में 15 बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 2 साल से लेकर 15 साल के बीच है। 25 लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया है। स्थानीय बचाव दल और एनडीआरएफ के साथ-साथ डॉग स्क्वायड ने दो दर्जन से अधिक लोगों की जान बचाई है।


 

Tags:    

Similar News