सिमरिया-पवई के मार्ग निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी

मोहन्द्रा सिमरिया-पवई के मार्ग निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी

Sanjana Namdev
Update: 2022-12-05 07:04 GMT
सिमरिया-पवई के मार्ग निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी

डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा नि.प्र.। सिमरिया से पवई तक लगभग 37 किलोमीटर लंबे सडक़ मार्ग का निर्माण कार्य मध्यप्रदेश सडक़ विकास प्राधिकरण के ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है। लगभग 92 करोड़ की लागत से बन रहे इस निर्माण कार्य में शुरुआत से ही गुणवत्ता की अनदेखी की गई है। इस मार्ग में विभागीय ठेकेदार द्वारा बनवाई गई पुलियों में हुए गुणवत्ताविहीन कार्यों को पूर्व में प्रमुखता से प्रकाशित किया  गया था लेकिन न अधिकारियों ने निरीक्षण करना उचित समझा ना ठेकेदार ने गुणवत्ता में सुधार करना उचित समझा। अभी जारी कार्य में पुलिस चौकी मोहंद्रा से लेकर रैपुरा-पवई तिराहा तक सीसी सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। दो लाइन में बनने वाली सडक़ में एक तरफ  का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बस स्टैंड चौराहे से ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के सामुदायिक भवन तक  का निर्माण कार्य पूरा हुए अभी एक पखवाड़ा भी नहीं बीता होगा इस बीच तीन जगह सडक़ धंस गई है। एयर पासिंग के लिए ठेकेदार द्वारा सडक़ में लगाए गए कट का आधा हिस्सा अपने आप टूट गया है। इस सडक़ के सामने मोटर वाइंडिंग की दुकान खोले नारायण चौरसिया बताते हैं कि जब सडक़ में बाहर निकलना शुरू भी नहीं हुआ था तभी यह सडक़ टूट गई थी। यही हाल बैंक के पास है  सवाल उठता है करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई जा रही सीसी सडक़ एक पखवाड़े बाद ही धंसना शुरू हो गई। जब इस पर से भारी वाहन गुजरेंगे तो इस सडक़ का क्या हाल होगा। एमपीआरडीसी का जिला स्तर में कोई कार्यालय ना होने के कारण इस सडक़ मार्ग से जुड़ी सही जानकारियां भी प्राप्त नहीं हो पा रहीं हैं। 
इनका कहना है
यदि निर्माण कार्य होने के कुछ ही दिनों में इस तरीके की शिकायत सामने आ रही तो यह चिंता का विषय है। हम इसकी जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।  
कुशल सिंह गौतम 
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई 

Tags:    

Similar News