इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा व ड्रिंक के नाम पर गुमराह करने वाले न्यूट्रिशन क्लब पर छापा

इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा व ड्रिंक के नाम पर गुमराह करने वाले न्यूट्रिशन क्लब पर छापा

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-25 05:50 GMT
इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा व ड्रिंक के नाम पर गुमराह करने वाले न्यूट्रिशन क्लब पर छापा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  महापौर दयाशंकर तिवारी ने मनपा अधिकारियों के साथ जूना सुभेदार ले-आउट परिसर, शारदा चौक में इम्यूनिटी बूस्टर हेल्थ ड्रिंक न्यूट्रिशन क्लब पर छापा मारा। कोरोना दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में क्लब संचालक सुमित मलिक पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में मनपा अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, हनुमान नगर जोन सहायक आयुक्त सुषमा मांडगे व एनडीएस के जवान शामिल थे। 

गुमराह करने पर लगाई फटकार 
महापौर ने बताया कि एक छोटे से कमरे में कोरोना प्रतिबंधक इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा व ड्रिंक दिए जाने की सूचना मिली थी। क्लब के संचालक का दावा है कि काढ़ा पीने के बाद मास्क लगाने की भी आवश्यकता नहीं है। छापे के दौरान 450 वर्ग फीट के एक कमरे में 150 से अधिक लोगों की भीड़ मिली। अनेक लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं, जिसके चलते जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए। नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में डालने की गलती पर महापौर ने संचालक को जमकर फटकार लगाई। नागरिकों को गुमराह करने के मामले में भी संचालक पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान कई लोग वहां से भाग निकले।  

Tags:    

Similar News