पश्चिम बंगाल की ट्रेनों को लेकर गुमराह कर रहे रेलमंत्रीः देशमुख

पश्चिम बंगाल की ट्रेनों को लेकर गुमराह कर रहे रेलमंत्रीः देशमुख

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-28 05:20 GMT
पश्चिम बंगाल की ट्रेनों को लेकर गुमराह कर रहे रेलमंत्रीः देशमुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयलपर गुमराह करने का आरोप लगाया है। देशमुख ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ट्रेनों को लेकर गोयल झूठी बयानबाजी न करे। देशमुख ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों चक्रवात आया था। इसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने रेल प्रशासन को 22 मई को पत्र लिख कर कहा था कि 26 मई तक पश्चिम बंगाल में एक भी ट्रेन न भेजी जाए। इसके बावजूद राजनीति करने के लिए रेल मंत्री ने 26 मई को महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल के लिए 34 ट्रेनें भेज दीं। उनकी कोशिश महाराष्ट्र सरकार की फजिहत कराने की थी। वह महाराष्ट्र को फंसाना चाहते हैं। देशमुख ने कहा कि गोयल बयान दे रहे हैं कि हमने महाराष्ट्र को ट्रेनें भेज दी लेकिन महाराष्ट्र सरकार प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। देशमुख ने कहा कि मेरा गोयल से आग्रह है कि कोरोना संकट की घड़ी में इस प्रकार की राजनीति न करें। गोयल महाराष्ट्र के पुत्र हैं। 

Tags:    

Similar News