भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस को सुरेश प्रभु ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस को सुरेश प्रभु ने दिखाई हरी झंडी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-13 15:03 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर गुरुवार को गाड़ी संख्या 01263 भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस को रवाना किया। वहीं भोपाल स्टेशन पर आयोजित समारोह में संसद सदस्य भोपाल आलोक संजर एवं सहकारिता राज्यमंत्री विश्वास सारंग ने भी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया।

इससे पूर्व समारोह में सांसद आलोक संजर ने इस ट्रेन के चलवाने पर रेलमंत्री को धन्यवाद दिया। साथ ही बैरागढ़ रेलवे स्टेशन को भोपाल मण्डल में शामिल करने के लिए रेलमंत्री से अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि भोपाल को जितनी ट्रेनें मिलनी थी, उतनी नहीं मिल पाई, लेकिन थर्ड लाइन का कार्य पूरा होने के पश्चात् हमें और अधिक यात्री ट्रेनें मिलेंगी।

Similar News