बारिश बनी आफत, बाढ़ में फंसी कार

बारिश बनी आफत, बाढ़ में फंसी कार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-16 13:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,मंडला। लगातार हो रही बारिश के चलते नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। बारिश के चलते घूमने आए एक कार और बाइक सवार तीन लोग नर्मदा का पानी आ जाने के कारण फंस गए। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। होमगार्ड के रेस्क्यू दल ने सभी को बाहर निकाला।

दरअसल सहस्त्रधारा के लिए नर्मदा के पत्थरों के बीच सड़क बनाई गई है। सहस्त्रधारा भ्रमण के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है। बीती रात हुई बारिश के चलते नर्मदा का जल स्तर बढ़ गया। सहस्त्रधारा मंदिर देखने के लिए एक बाइक और कार सवार आए थे। इस बीच नर्मदा का जल स्तर और बढ़ गया। जिससे रास्ता बंद हो गया है। 

जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। यहां बचाव के लिए कोतवाली और यातायात का दल मौके पर पहुंचा। पुलिस कर्मी पैदल पानी में उतर कर उस पार निकल गए। इसके बाद होमगार्ड का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। औऱ सभी को सकुशल बाहर निकाला गया।

Similar News