राज कुंद्रा जमानत के लिए फिर हाईकोर्ट पहुंचे

पूनम पांडेय को राहत राज कुंद्रा जमानत के लिए फिर हाईकोर्ट पहुंचे

Anita Peddulwar
Update: 2021-08-14 12:13 GMT
राज कुंद्रा जमानत के लिए फिर हाईकोर्ट पहुंचे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी राज कुंद्रा ने साइबर अपराध से जुड़े एक मामले को लेकर अग्रिम जमानत के लिए बांबे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है। इससे पहले सत्र न्यायालय ने इस मामले में कुंद्रा  को  राहत देने से इंकार कर दिया था। साइबर पुलिस ने साल 2020 में इस प्रकरण को लेकर मामला दर्ज किया था। अश्लील फिल्म बनाने के एक मामले में गिरफ्तार फिलहाल कुंद्रा न्यायिक हिरासत में है।  फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने जमानत आवेदन में कहा है कि उनके एक परिचित ने डिजिटल प्लेटफार्म पर नई प्रतिभाओं को मौका देने के लिए कंपनी में निवेश का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद मैंने आर्म्स प्राइम प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया था।  मैं कंपनी से फरवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक जुड़ा था। इसके बाद मैं कंपनी से अलग हो गया था। मैंने कंपनी के कामकाज से सक्रिय रुप से नहीं जुड़ा था।

कंपनी क्या सामग्री तैयार करती थी। इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं थी। इस कंपनी द्वारा बनाए गए हॉटश़ॉट एप का अश्लील फिल्म से कोई संबंध नहीं है। उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है। मुझे इस मामले में जबरन घसीटा  जा रहा  है। मैंने इस मामले की जांच में पुलिस  के साथ पूरा सहयोग  किया। पुलिस  को जांच  के  लिए जो भी दस्तावेज चाहिए थे। वह  मैंने पुलिस  को उपलब्ध कराए हैं। इसी मामले में आरोपी मॉडल पूनम पांडे को कोर्ट ने अंतरिम राहत दी है। इस मामले में उसे(कुंद्रा)  हिरासत में  लेकर पूछताछ करने की जरुरत  नहीं है। इसलिए उन्हें अग्रिम जमानत  प्रदान की जाए। 
 

Tags:    

Similar News