EVM के VVPAT मशीन को अनिवार्य करने राज ठाकरे ने सभी दलों को लिखा पत्र, बीजेपी से किया परहेज

EVM के VVPAT मशीन को अनिवार्य करने राज ठाकरे ने सभी दलों को लिखा पत्र, बीजेपी से किया परहेज

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-28 18:29 GMT
EVM के VVPAT मशीन को अनिवार्य करने राज ठाकरे ने सभी दलों को लिखा पत्र, बीजेपी से किया परहेज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने आगामी चुनावों में EVM मशीन का इस्तेमाल VVPAT के साथ अनिवार्य रूप से करने की मांग को लेकर समर्थन जुटाने  भाजपा को छोड़कर शिवसेना सहित सभी दलों को पत्र लिखा है। शिवसेना लगातार भाजपा का विरोध करती आई है। ऐसे में राज के इस पत्र का शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे क्या जवाब देते हैं। इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।

मंगलवार को मनसे के नेता शिरीश सावंत ने कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद EVM मशीन पर से लोगों का विश्वास खत्म होता जा रहा है। इसलिए राज चाहते हैं कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में EVM मशीन का उपयोग सौ प्रतिशत VVPAT के साथ हो। इसलिए राज ने इस मांग का समर्थन करने के लिए भाजपा के अलावा सभी दलों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर भाजपा को छोड़कर सभी दल एक साथ आएं, ताकि भारत निर्वाचन आयोग इस मांग को मान्य कर ले।

Similar News