राजस्थान News: नेशनल हाईवे 11 पर बस और ट्रेलर ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत

राजस्थान News: नेशनल हाईवे 11 पर बस और ट्रेलर ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-13 05:29 GMT
राजस्थान News: नेशनल हाईवे 11 पर बस और ट्रेलर ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत

 डिजिटल डेस्क (राजस्थान)।  राजस्थान के जोधपुर ज़िले के बाप में नेशनल हाईवे 11 पर बस और ट्रेलर ट्रक की टक्कर होने से 5 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, जोधपुर के फलोदी में ट्रक और निजी बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। फलोदी के बाप थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 11 पर एक परिवार के लोग निजी बस से दिल्ली से जैसलमेर की ओर जा रहे थे। तभी बस की सामने से आ रहे ट्रक से भीषड़ भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखचे उड़ गए. टक्कर के बाद कई यात्रियों के शव सीटों में फंसे नज़र आए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। 

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि जोधपुर के बाप क्षेत्र में गाड़ना गांव के पास NH-11 पर हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। 

Tags:    

Similar News