विदर्भ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 25 की मौत

विदर्भ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 25 की मौत

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-19 14:28 GMT
विदर्भ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 25 की मौत

अकोला/बुलढाणा/वाशिम । विदर्भ कोरोना का आंकड़ा इतनी तेजी से बढ़ रहा है प्रतिदिन मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। शनिवार को विदर्भ में 25 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।  अकोला में भी मौत का सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार को 8 की मौत के बाद शनिवार को फिर 5 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा। जिससे मृतकों की संख्या 208 हो गई है। 160 नए संक्रमित पाए जाने के कारण कुल बाधितों की संख्या 6435 हो गई है। अब तक 4692 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। बावजूद इसके 1521 एक्टिव मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। बुलढाणा में शनिवार को 114 संक्रमित मरीज मिले हैँ। जिससे कुल बाधितों की संख्या 5711  हो गई है। अब तक 70 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 1143 एक्टिव मरीज इलाज करवा रहे हैं। वाशिम की स्थिति भी चिंताजनक है। यहां शनिवार को 150 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 3511 हो गई है। 51 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 868 सक्रिय मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। 

अमरावती में 5 मृत, 243 संक्रमित
अमरावती जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 243 नए मामले सामने आए। वहीं 5 मरीजों की मृत्यु हो गई। यहां अब तक कुल 228 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 10590 संक्रमित मिल चुके हैं। 
 
चंद्रपुर में 4 की मौत, 245 नए पॉजिटिव
चंद्रपुर जिले में 245 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए तथा 4 की कोरोना से मौत हो गई। अब तक यहां 109 की मौत हो चुकी है तथा कुल संक्रमितों की संख्या 7524 हो गई है। 

यवतमाल में 3 की मौत, 176 नए मरीज 
यवतमाल जिले में कोरोना के 3 संक्रमितों की मौत हो गई तथा 176 नए मामले सामने आए। अब तक यहां 6932 संक्रमित पाए जा चुके हैं जबकि 196 की मौत हुई है। 

भंडारा में 172 पॉजिटिव 
भंडारा जिले में 172 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3766 हो गई है। एक मरीज की मौत होने से अब तक जिले में 80 लोगों की मरीजों से मौत हो चुकी है। 
 
गड़चिरोली में 28 नए मरीज, 2 ने तोड़ा दम
गड़चिरोली जिले में कोरोना संक्रमण के नए 28 मामले सामने आए तथा दो मरीजों की मौत हो गई। अब तक यहां 1,924 मरीज पाए गए हैं। 
 
वर्धा में 6 की मौत, 117 कोरोना संक्रमित 
वर्धा  जिले में शनिवार को 117 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि छह लोगों की मौत हो गई। अब तक यहां कुल 3,275 मरीज पाए गए हैं जिसमें से 85 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।  

मरीज को ले जाने से रोका,7 पर अपराध दर्ज 
 जिले की मुकुटबन तहसील के बंदी वाढोणा गांव में कोरोना के मरीज को अस्पताल ले जाने से रोकने के मामले में कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रविवार 13 सितंबर को हुई इस घटना में शुक्रवार देर रात भादंवि की धारा 341,143, 147, 504, 506, 188, 269 समेत मुंबई पुलिस कानून की धारा 135 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। 

Tags:    

Similar News