नागपुर के बाजारों में लौटी रौनक, दोपहर बाद गिरे दुकानों को शटर

नागपुर के बाजारों में लौटी रौनक, दोपहर बाद गिरे दुकानों को शटर

Anita Peddulwar
Update: 2021-06-02 06:50 GMT
नागपुर के बाजारों में लौटी रौनक, दोपहर बाद गिरे दुकानों को शटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन में सशर्त ढील देने के बाद एक महीने से बंद बाजार में  चहल-पहल लौटी। जीवनावश्यक तथा गैर-जीवनावश्यक वस्तुओं की एकल दुकानों को सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई। शहर के अधिकांश बाजारों में दोपहर 2 बजे दुकानों के शटर गिर गए, लेकिन कुछ दुकानदार समय समाप्त होने के बाद भी दुकान खोले हुए थे। पुलिस को पहुंचकर उनके शटर गिराने पड़े। दुकानें बंद होने के बाद बाजारों से भीड़ छंटने में लगभग एक घंटा लगा। सुबह से दोपहर तक चहल-पहल रहे बाजार में दोपहर बाद सन्नाटा छाया रहा।दुकानों के मुकाबले सड़कों पर भीड़ ज्यादा रही। इतवारी, महल, सीताबर्डी मार्केट की सुनसान गलियों में वाहनों की भीड़ लगने से कदम-कदम पर यातायात प्रभावित होता रहा।

यह अनलॉक  
स्वास्थ्य सेवा, औषधि दुकान
समाचार-पत्र मीडिया से संबंधित सेवा
पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी
सभी प्रकार की यातायात सेवा : ऑटोरिक्शा 1+2, टैक्सी 1+ 50 प्रतिशत क्षमता, बस यात्री क्षमता अनुसार
गुड्स ट्रांसपोर्ट {उद्योग व कारखाना
निर्माणकार्य कार्यस्थल पर मजदूरों के रहने की शर्त पर , बैंक व डाक सेवा ,कोविड वैक्सीनेशन व टेस्टिंग सेंटर

अनलॉक... सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक 
किराना दुकान व बेकरी
दूध, फल बिक्री व आपूर्ति
सब्जी बिक्री व आपूर्ति
चिकन, मटन, अंडे व मछली की दुकान
पशु खाद्य दुकान {ऑप्टिकल स्टोर्स
खाद व बीज की दुकान {सभी गैर-जीवनावश्यक स्टैंड अलोन दुकान (शॉपिंग सेंटर व मॉल की दुकान छोड़ सप्ताह में पांच दिन)

निर्देशों का पालन नहीं  
गैर-जीवनावश्यक वस्तुओं की ‘स्टैंड अलोन’ दुकान खोलने की अनुमति की धज्जियां उड़ाई गई। बाजार में गैर-जीवनावश्यक वस्तुओं की सभी दुकानें एक साथ खुली रहीं। प्रशासन ने भी नरमी बरती। निर्देशों का पालन नहीं होने पर भी कार्रवाई नहीं की गई।

सशर्त अनुमति इन्हें दी गई 
निवासी होटल, लॉज 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुली : किचन सिर्फ निवासी यात्री के लिए चालू रहेगा ,होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय : होम डिलीवरी सुबह 7 से रात 11 बजे तक {निजी कार्यालय : 25 प्रतिशत, अधिकतम 5 व्यक्ति क्षमता के साथ खुले रहेंगे ,शासकीय कार्यालय : 25 प्रतिशत क्षमता

विवाह समारोह : 25 व्यक्ति की उपस्थिति, सिर्फ 2 घंटे की समयसीमा।
 

Tags:    

Similar News