कोरोना के बावजूद इस साल गेहूं की रिकॉर्ड खरीदारी : जावड़ेकर

कोरोना के बावजूद इस साल गेहूं की रिकॉर्ड खरीदारी : जावड़ेकर

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-08 14:14 GMT
कोरोना के बावजूद इस साल गेहूं की रिकॉर्ड खरीदारी : जावड़ेकर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । इस साल कोरोना संक्रमण के दौरान भी रबी सीजन में किसानों से गेहूं की रिकार्ड खरीद की गई है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि 6 मई 2021 तक 323 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि इस उपज का 64 हजार करोड़ रूपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में किया गया है। इस साल कोरोना संक्रमण के दौरान भी रबी सीजन में किसानों से गेहूं की रिकार्ड खरीद की गई है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि 6 मई 2021 तक 323 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं की खरीद की गई है। उन्होने बताया कि इस उपज का 64 हजार करोड़ रूपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में किया गया है।

32 लाख किसानों के खाते में भेजे 64 हजार करोड़ : दानवे

केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री रावसाहेब पाटील दानवे ने कहा कि इस सीजन में अब तक 323.67 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 216 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हुई थी। उन्होने बताया कि इस साल लगभग 32.21 लाख किसान मौजूदा एमएसपी मूल्यों पर हुई खरीद से लाभान्वित हुए हैं। किसानों को 64 हजार करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। उन्होने बताया कि पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, बिहार आदि राज्यों में गेहूं की खरीद जारी है। श्री दानवे ने बताया कि खरीफ 2020-21 और रबी 2021 के अंतर्गत 6 मई 2021 तक सरकार द्वारा अपनी नोडल एजेंसियों के माध्यम से 6,41,251 मीट्रिक टन मूंग, उड़द, तुअर, चना, मसूर, मूंगफली की फली, सरसों के बीज और सोयाबीन की खरीद एमएसपी मूल्यों पर की गई है। इस खरीद से तमिलनाडु, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों के 3,98,877 किसानों को 3,359 करोड़ रूपये की आय हुई है।


 

Tags:    

Similar News