Bhaskar Hindi
Update: 2017-05-28 06:09 GMT
टीम डिजिटल, जबलपुर. जबलपुर सहित देशभर के 41ऑर्डनेंस फैक्ट्रियों में 29 मई से 5186 रिक्त पदों की भर्तियां होंगी. ये भर्तियां अब ऑनलाइन होंगी. इस तरह पूरी प्रक्रिया को बैंकिंग सेवाओं जैसा कर दिया गया है. ये बदलाव 2016 में हुई भर्ती प्रक्रिया में आई खामियों के कारण किये गए हैं.

2016 में ऑर्डनेंस फैक्ट्ररी खमरिया में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 900 रिक्त पदों पर भर्ती हुई. इसमें ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर लिखित परीक्षा लेने के दौरान खामियां सामने आईं. अधिकारियों से लेकर नेता और अन्य लोगों पर अपने उम्मीदवारों की भर्ती करने का आरोप लगा. असर यह हुआ कि 846 में से तकरीबन 546 को ही ज्वाइनिंग लेटर दिए, बाकी 300 अभी भी इंतजार कर रहे हैं. फैक्ट्री से जुड़े लोगों पर नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेने के आरोप लगे. अधिकारियों पर क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने पर विवाद मचा और शिकायत भी हुई.

अब रिक्त पदों की भर्ती ऑनलाइन होने जा रही है. देशभर की ऑर्डनेंस फैक्ट्ररी में 5186 पदों पर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पद भर जाएंगे. इसके लिए उम्मीदवार 29 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्हें 19 जून तक आवेदन करने का मौका दिया गया है. इस पदों पर आईटीआई और अप्रेंटिस करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

कहां कितनी भर्ती

  • जीसीएफ 215 पद
  • जीआईएफ 176 पद
  • वीएफजे 230 पद
  • इटारसी- 50
]]>

Similar News