कोरोना संक्रमितों की टीबी जांच करने से इनकार,परेशान हो रहे परिजन

कोरोना संक्रमितों की टीबी जांच करने से इनकार,परेशान हो रहे परिजन

Anita Peddulwar
Update: 2020-11-25 10:42 GMT
कोरोना संक्रमितों की टीबी जांच करने से इनकार,परेशान हो रहे परिजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एचआईवी ग्रस्त मरीजों को टीबी होने की आशंकाएं अधिक रहती हैं। उसी प्रकार कोरोना संक्रमितों को भी टीबी होने की आशंकाएं अधिक रहती है। इसी आशंका को लेकर मेडिकल के ट्रॉमा या कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज को टीबी की आशंका थी। जिसके लिए सलाइवा के सैंपल की जांच के लिए मरीज के परिजन  मेडिकल के टीबी विभाग में गए थे। जहां उनकी जांच करने के लिए मना कर दिया गया। 

कोर्ट जाने की दी चेतावनी 
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) के ट्रॉमा वार्ड को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में बदला गया है। यहां भर्ती खुशाल मेश्राम और गोदरु वाघमरे दोनों मरीजों को प्राथमिक जांच में टीबी की आशंका थी। इसके लिए सलाइवा के सैंपल की जांच की सलाह डॉक्टराें ने दी। कोरोना मरीज होने के कारण परिचारिका और डॉक्टर ने सैंपल परिजनों को खुद लेने को कहा। परिजनों ने जोखिम उठाते हुए मरीजों के सलाइवा सैंपल लिए। इसके बाद टीबी वार्ड परिसर में गए। वहां पर नमूनों की जांच करने के लिए दिया तो नमूने लेने से मना कर दिया गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद सैंपल की जांच नहीं होगी यह बात कही गई। इस घटना से मेडिकल अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सवाल खड़ा हो गया है। ऐसे में यदि मरीज के स्वास्थ्य में किसी भी तरह की हानि होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। कोई भी हानि होने पर मरीजों ने कोर्ट जाने की चेतावनी दी है। 
 

Tags:    

Similar News