कोचिंग के बहाने धर्म परिवर्तन के लिए लाई जा रही लड़कियां बरामद

कोचिंग के बहाने धर्म परिवर्तन के लिए लाई जा रही लड़कियां बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-13 11:50 GMT
कोचिंग के बहाने धर्म परिवर्तन के लिए लाई जा रही लड़कियां बरामद

टीम डिजिटल, सतना. मंगलवार को इंग्लिश कोचिंग और रुपयों का लालच देकर धर्मपरिवर्तन के लिए ले जाई जा रहीं चार हिंदू लड़कियों को सतना जीआरपी रेलवे ने क्षिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद कर लिया है. आरोप है कि सभी लड़कियों को लालच देकर ईसाई बनाने के लिए ले जाया जा रहा था.

इन चार लड़कियों के साथ चर्च की एक नन भी मौजूद थी. ये चारों लड़कियां अनपढ़ हैं और इन्हें दो साल तक इंग्लिश कोचिंग देने और 12 हजार रुपए का मानदेय दिलाने का आश्वासन दिया गया था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मामले की खबर मिली तो वे सैंकड़ों की संख्या में सतना रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. स्थिति पर काबू करने के लिए तहसीलदार, सीएसपी समेत स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंच चुके हैं. पुलिस के मुताबिक बिहार से इस चारों लड़कियों को इंदौर लाया जा रहा था. पुलिस ने यह भी बताया कि इन चारों लड़कियों को साथ में ले जाने के लिए किसी भी प्रकार कोई अनुमति नहीं ली गई थी.

Similar News