नागपुर यूनिवर्सिटी के 25 जुलाई तक जारी हो सकते हैं परिणाम

नागपुर यूनिवर्सिटी के 25 जुलाई तक जारी हो सकते हैं परिणाम

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-30 05:58 GMT
नागपुर यूनिवर्सिटी के 25 जुलाई तक जारी हो सकते हैं परिणाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपने विविध सेमिस्टर के परीक्षा परिणाम 25 जुलाई तक जारी करने का लक्ष्य रखा है। विश्वविद्यालय की कोशिश है कि बैकलॉग और ऑल क्लियर विद्यार्थियों के नतीजे एक साथ जारी किए जा सकें। इसके लिए बैकलॉग पर सरकारी आदेश का इंतजार है। हालांकि, इसमें अंतिम सेमिस्टर के नतीजों को शामिल नहीं किया जाएगा। सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश आने तक यूनिवर्सिटी ने अंतिम सेमिस्टर के नतीजे होल्ड पर रखे हैं। लेकिन शेष सेमिस्टर के नतीजे तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह काम कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है। दरअसल, राज्य सरकार की ओर से कॉलेजों की परीक्षा रद्द करके विद्यार्थियों को औसत अंक देकर पास करने का निर्णय लिया गया है। अंतिम सेमिस्टर की परीक्षा को लेकर स्पष्ट निर्देश का इंतजार है। अन्य सभी सेमिस्टर के ऐसे विद्यार्थी, जिन्हें कोई बैकलॉग नहीं है, उन्हें औसत अंक देकर  पास किया जा रहा है। इन्हीं विद्यार्थियों का रिजल्ट बनाने में यूनिवर्सिटी जुटा हुआ है।

परीक्षाफल तैयार करने की प्रक्रिया दो हिस्सों में
रिजल्ट तैयार करने की इस प्रक्रिया के दो हिस्से हैं। एक तो विद्यार्थियों के इंटरनल परीक्षा के अंक कॉलेज विश्वविद्यालय को भेज रहे हैं। दूसरा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के पिछले सभी सेमिस्टर का प्रदर्शन देख कर औसत निकाल रहा है। यूनिवर्सिटी  प्रभारी प्रकुलगुरु डॉ. एस. आर चौधरी के अनुसार इस पूरी प्रक्रिया में मानवी दखल कम से कम है। औसत कंप्यूटराइज्ड निकाले जा रहे हैं। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने एक फॉर्मूला तैयार किया है। जिसे सिस्टम में फीड करते ही विद्यार्थी का औसत निकल आता है। ऐसे में अगले 15 दिन में सभी विद्यार्थियों के रिजल्ट तैयार हो जाएंगे। 

बैकलॉग पर निर्देश का इंतजार
विश्वविद्यालय ऐसे ही विद्यार्थियों के रिजल्ट तैयार कर रहा है, जिनके सारे विषय क्लियर हैं। जिन विद्यार्थियों को पहले, दूसरे, तीसरे और आगे के किसी भी सेमेस्टर में बैकलॉग है, उनका क्या करना है इस पर सरकार के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी  को उम्मीद है कि अगले 15 दिन में राज्य सरकार इस दिशा में कोई फैसला लेगी। इसके अनुसार इन विद्यार्थियों के रिजल्ट तैयार करने हैं या परीक्षा लेनी है, इस पर निर्णय लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News