चलती ट्रेन में पकड़ा 10 लाख का गांजा, 6 युवक भी चढ़े आरपीएफ के हत्थे

चलती ट्रेन में पकड़ा 10 लाख का गांजा, 6 युवक भी चढ़े आरपीएफ के हत्थे

Anita Peddulwar
Update: 2021-01-09 05:34 GMT
चलती ट्रेन में पकड़ा 10 लाख का गांजा, 6 युवक भी चढ़े आरपीएफ के हत्थे

डिजिटल डेस्क, नागपुर । विशाखापट्‌टनम से नागपुर की ओर आ रही एसी स्पेशल ट्रेन में शुक्रवार दोपहर 10 लाख रुपए का (89 किलो) गांजा पकड़ा गया। इसके साथ 6 तस्कर पुलिस के हाथ लगे हैं। इसमें राजेंद्र मंडल (21) निवासी ओडिसा, संजीव कुमार सिंह (26) निवासी सीवान, हरपाल सिंह (44) निवासी गौतमबुद्ध नगर, कंचन कुमार राय (20) निवासी बिहार, करीम मोहम्मद कुरैशी (22) निवासी गोरखपुर और सद्दाम अलाउद्दीन हुसैन (21) निवासी सिकरी है। कार्रवाई चंद्रपुर से नागपुर के बीच हुई है। शाम करीब चार बजे नागपुर स्टेशन पर आरोपियों को उतारा गया और आरपीएफ ने जीआरपी को सौंपा दिया।

भारी लगेज देख गहराया शक

ट्रेन नंबर 02805 विशाखापट्‌टनम-हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल गाड़ी में टीम चंद्रपुर आरपीएफ पोस्ट के पीआई एन.पी.सिंह के आदेशानुसार प्रवीण कुमार गुर्जर और कृष्ण कुमार मीना गश्त कर रहे थे। एसी-3 कोच में सफर रहे राजेंद्र मंडल, संजीव कुमार सिंह, हरपाल सिंह और कंचन कुमार राय के लगेज पर नजर पड़ी। सभी के पास बैग क्षमता से अधिक भारी दिखाई दे रहे थे। शक होने पर बैग की तलाशी ली गई तो गांजे के पैकेट दिखाई दिए। पूछताछ में पता चला कि एस-6 कोच में सफर कर रहे करीम और सद्दाम के पास भी गांजा है। सभी विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन तक सफर कर रहे थे। जांच पड़ताल में कुल 89 किलो से ज्यादा गांजा मिला। गाड़ी तब तक बुटीबोरी पार कर गई थी। नागपुर कंट्रोल को जानकारी दी गई। नागपुर स्टेशन पर आते ही आरोपियों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

Tags:    

Similar News