रेलवे ब्रिज बोल्ट, हुक-बोर्ड चुराने वाले चार आरोपियों को आरपीएफ ने पकड़ा

रेलवे ब्रिज बोल्ट, हुक-बोर्ड चुराने वाले चार आरोपियों को आरपीएफ ने पकड़ा

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-04 08:24 GMT
रेलवे ब्रिज बोल्ट, हुक-बोर्ड चुराने वाले चार आरोपियों को आरपीएफ ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेल संपत्ति पर हाथ साफ करने वाले 4 आरोपियों को रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों ने धर दबोचा। दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार आरोपियों में यशोधरा नगर थानांतर्गत वृंदावन नगर निवासी गौरीशंकर साहू (52), लालगंज चौक निवासी मो. इस्माइल उर्फ राजा इजराइल अंसारी (22), संगम नगर निवासी शेख फिरोज शेख साबुद्दीन (28) व चुराया हुआ माल खरीदने वाले वनदेवी नगर निवासी  आरोपी वसीम खान उर्फ सोनू नसीर खान (32) का समावेश है। 

ब्रिज बोर्ड काटते हुए आरोपी रंगेहाथ पकड़ा गया
जानकारी के मुताबिक खापरखेड़ा, इतवारी सेक्शन अंतर्गत रेलवे पुल क्र.-348 पर रेललाइन पर लगे 35 हुक बोल्ट, 20 फीट लंबे लोहे के 3 एंेगल व 1 ब्रिज बोर्ड चोरी हो गए थे। इस मामले में रेसुब ने 17 अप्रैल को प्रकरण दर्ज किया। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को सोमवार 3 मई को सूचना मिली कि, घटनास्थल से कुछ दूर खेत में आरोपी हेक्सा ब्लेड की मदद से ब्रिज बोर्ड काट रहा है। अधिकारियों ने दबिश देकर आरोपी गौरीशंकर साहू को रंगेहाथ धर दबोचा। पूछताछ में उसने 15 दिन पहले उक्त सामग्री चुराने की बात स्वीकार की। 

निशानदेही पर पकड़ा गया खरीदार
26 अप्रैल को कलमना क्षेत्र अंतर्गत हुई दूसरी वारदात में पुल क्र.-354 से 28 नग ब्रिज बोल्ट चोरी हुए थे। इस मामले में आरोपी मो. इस्माइल व शेख फिरोज काे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने चोरी की सामग्री वनदेवी नगर निवासी आरोपी वसीम खान को बेचने की बात स्वीकार की। जिसके बाद वसीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों को रेलवे विशेष न्यायालय में पेश किया गया। 

रेलवे ने पहले जुर्माना लगाया फिर मास्क थमाया
 नागपुर रेलवे स्टेशन पर अनेक यात्री बगैर बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। इन यात्रियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे प्रशासन पहले जुर्माना लगा रहा है, फिर मास्क थमाकर सुरक्षा का पाठ पढ़ा रहा है। रविवार को रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्म पर कुल 54 यात्रियों को बगैर मास्क विचरण करते हुए दबोचा। मास्क नहीं लगाने पर इन यात्रियों से कुल 10,800 रुपए दंड वसूला और दूसरे ही पल इन दंडित यात्रियों को मास्क देकर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी। साथ ही सभी यात्रियों से मास्क का सही  उपयोग करने, नियमित साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंस रखने की अपील रेलवे प्रशासन ने की।
 

Tags:    

Similar News