खुदकुशी करने ट्रेन के आगे कूदा आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर, जान बची पर पैर गवाएं

खुदकुशी करने ट्रेन के आगे कूदा आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर, जान बची पर पैर गवाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-15 17:38 GMT
खुदकुशी करने ट्रेन के आगे कूदा आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर, जान बची पर पैर गवाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वरिष्ठ अधिकारी की कथित प्रताड़ना से परेशान RPF के एक उपनिरीक्षक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। कुर्ला स्टेशन पर हुई इस घटना में उपनिरीक्षक बच तो गया लेकिन उसके दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। उसे इलाज के लिए सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेश्राम माटुंगा वर्कशाप में तैनात
आत्महत्या की कोशिश करने वाले उपनिरीक्षक का नाम आरवी मेश्राम है। मेश्राम फिलहाल माटुंगा वर्कशाप में तैनात है। कुछ महीने पहले माटुंगा यार्ड से तांबे और पीतल के कुछ सामान चोरी कर भंगार में बेचे गए थे। माटुंगा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर छानबीन की गई और शुरूआती जांच में 11 RPF इंस्पेक्टर दोषी पाए गए जिसमें मेश्राम भी शामिल था। मेश्राम समेत सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया गया था। छानबीन सीनिरयर RPF इंस्पेक्टर सुरेश अत्री कर रहे थे।

ट्रेन के सामने छलांग लगाई
कुर्ला RPF ऑफिस में सोमवार को उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस बीच उसने कुर्ला प्लेटफार्म नंबर एक पर टिटवाला की ओर जा रही ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। मेश्राम ने बाद में दिए बयान में कहा कि अत्री की प्रताड़ना से परेशान होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Similar News